विश्व के महान विचारकों के विचार और अनमोल वचन
01:-
जहाँ जाइये प्यार फैलाइए.
जो भी आपके पास आये
वह और खुश होकर लौटे.
02 :-
यह मेरा परम कर्तव्य है कि
मैं छोटे कामों को भी ऐसे करूँ,
जैसे कि वो महान और नेक हो.
03 :-
बदलने की इच्छा रखना एक ताकत है,
उस ताकत को हकीकत में बदलने की
कोशिश अवश्य करें.
उस ताकत को हकीकत में बदलने की
कोशिश अवश्य करें.
04 :-
वफादार और कुशल व्यक्ति महान
कारण के लिए कार्य करते हैं,
भले ही उन्हें तुरंत पहचान ना मिले,
अंततः उसका फल मिलता है.
कारण के लिए कार्य करते हैं,
भले ही उन्हें तुरंत पहचान ना मिले,
अंततः उसका फल मिलता है.
05 :-
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि पीछे
कितना कठिन है,
आपके पास हमेंशा वो सपना होना चाहिए,
जो आपने पहले दिन देखा था.
वो आपको प्रेरित रखेगा और
किसी नकारात्मक विचार से आपको बचाएगा.
कितना कठिन है,
आपके पास हमेंशा वो सपना होना चाहिए,
जो आपने पहले दिन देखा था.
वो आपको प्रेरित रखेगा और
किसी नकारात्मक विचार से आपको बचाएगा.
06 :-
सबसे मुश्किल काम है सोचना,
शायद यही कारण है कि इसमें
इतने कम लोग लगे होते हैं
और ज्यादातर लोग तो सोचना को
टेंशन स्वीकार लेते हैं.
07 :-
सज्जनों, मैं सुनता हूँ और भूल जाता हूँ.
मैं देखता हूँ और याद रखता हूँ.
मैं करता हूँ और समझ जाता हूँ.
इसीलिए अपनी सुनने की क्षमता को मैं मजबूत बनाने की कोशिश जरूर करूँगा.
मैं देखता हूँ और याद रखता हूँ.
मैं करता हूँ और समझ जाता हूँ.
इसीलिए अपनी सुनने की क्षमता को मैं मजबूत बनाने की कोशिश जरूर करूँगा.
08 :-
अपने कार्य को खुश रहकर
करने का प्रयास करों,
खुश रहते-रहते आप खुद असली में
खुश होकर कार्य करोगे.
करने का प्रयास करों,
खुश रहते-रहते आप खुद असली में
खुश होकर कार्य करोगे.
09 :-
दिखावा की जिन्दगी किसलिए करते हैं,
यह आपका एक जिन्दगी है,
इस एक जिन्दगी को दूसरे व्यक्ति के
जिन्दगी को जीने में समय बर्बाद मत कीजिए.
यह आपका एक जिन्दगी है,
इस एक जिन्दगी को दूसरे व्यक्ति के
जिन्दगी को जीने में समय बर्बाद मत कीजिए.
10.
कभी भी किसी को सिर्फ अपने धर्म का सम्मान
और दूसरों के धर्म की निंदा नहीं करनी चाहिए,
क्योंकि कोई भी धर्म दूसरे से
बैर करना नहीं सीखाता है.
और दूसरों के धर्म की निंदा नहीं करनी चाहिए,
क्योंकि कोई भी धर्म दूसरे से
बैर करना नहीं सीखाता है.
निष्कर्ष :-
विश्व के महान विचारकों के विचार और अनमोल वचन - Great Thinkers of the World Quotes in Hindi
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें :-