अच्छी संगती पर बेस्ट हिंदी सुविचार- Achhi Sangati Par Hindi Quotes


अच्छी संगति को पहचानना इतना आसान कार्य नहीं है, जितना कोई साधारण इंसान समझता है।




Achhi Sangati Par Hindi Quotes



अच्छी संगती पर बेस्ट हिंदी विचार Achhi Sangati Par Hindi Quotes



Quotes 1:-



कुसंगति समझदार व्यक्ति ही सही समय पर समझदारी से समझ पाता है,

और कुसंगति को उचित समय आने पर छोड़ देता है।



अर्थ या मतलब :-


कुसंगति को समझ पाना हर व्यक्ति के बस की बात नहीं है, कुसंगति उचित समय में वही व्यक्ति समझ पाता है जो समझदार व्यक्ति होता है और समझदारी को बारीकी से समझता हो।


कुसंगति को छोड़ना इतना आसान काम नहीं है, जितना हर साधारण व्यक्ति समझता है।

कुसंगति को छोड़ने का सही और उचित समय भी निर्धारित होता है, जिसका पालन उचित समय पर बड़े ही ईमानदारी के साथ समझदारी से इस्तेमाल करना पड़ता है।




Quotes 2:-


आप हर संगति को नकारात्मक तरीके से मत देखिए,
बल्कि प्रत्येक संगति को अच्छी तरह से परखने की कोशिश कीजिए।



Quotes 3:-



संगति ही हमारे जीवन में बदलाव लाती है,
और संगति ही हमारे जीवन को एकदम से
रोक कर रख देता है।




Quotes 4 :-



हमसे अच्छी संगति करने वाले तो बहुत कम ही होते हैं,
लेकिन बुरे संगति करने वाले भी बहुत अधिक नहीं है।




Quotes 5 :-


दोस्तों अच्छे और बुरे संगति दूसरे लोगों में क्यों देखते हैं,
अपने आप में अच्छे और बुरे उनके बारे में क्यों नहीं
जान पाते हो।




Quotes 6 :-


सकारात्मक संगति छात्र आत्मक सोच पैदा करता है,

लेकिन कारात्मक संगति आपके दिमाग में

नकारात्मकता भर देता है।



Hindi Quotes 7 :-


दुर्जन के साथ संगति से दुर्जनता हासिल होता है,

लेकिन सही संगति तो सज्जन व्यक्ति से

ही करनी चाहिए।



Hindi Quotes 8 :-


 अच्छी संगति से तो दुर्जन में भी सज्जनता पैदा हो जाता है,

 इसलिए सत्संगति को चुनना एक तरह का वरदान

साबित हो सकता है।



Hindi Quotes 9 :-



बेईमानी करने वाले व्यक्ति से संगति करने से

बेईमानी की भावना उत्पन्न होता है, लेकिन

वही बेईमान व्यक्ति को अच्छी संगति

मिल जाती है तो उसका भाग्य बदल सकता है।



Hindi Quotes 10 :-


 जीवन में खुशहाली लाने में सत्संगति बहुत मायने रखता है,

लेकिन जिंदगी बदहाल बनाने में कुसंगति की भूमिका

अधिक होती है।




Achhi Sangati Par Hindi Quotes 11 :-





 अत्यधिक मित्र बनाने के पीछे मत भागो,

 एक ही अच्छा गुण वाला मित्र ही

बहुतों के बराबर साबित हो सकता है।



Achhi Sangati Par Hindi Quotes 12 :-



 अच्छी संगति बड़े ही समझ-परख किया जाता है,

आपने सही समझा कि यहा बात तो समझदारी

की ही हो रही है।




 अंतिम में :-



 हमें पूरी उम्मीद है कि आपको यह ब्लॉग पोस्ट

अच्छी संगती पर बेस्ट हिंदी सुविचार- Achhi Sangati Par Hindi Quotes बेहतर लगा होगा और इसी तरह से अच्छी-अच्छी सुविचार पढ़ने के लिए दोबारा इस ब्लॉग पर आ सकते हैं।


अपना कीमती समय निकालने के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद !