संतों के अनमोल वचन और सुविचार - Saints Quotes In Hindi
संतों के अनमोल वचन और सुविचार
संतों के अनमोल विचार
01 :-
" सच्चे और ईमानदार गुरु से
परम ज्ञान प्राप्त करने के बाद
निन्दा कभी नहीं करनी चाहिए. "
02 :-
" वेदों को पढ़ना चाहिए,
अच्छे बातें को रोज दोहराओ.
जिन्दगी के उतार-चढ़ाव को
समझो और आगे बढ़ते चलो. "
03 :-
" कर्म हमेंशा अच्छा करने
की कोशिश जरूर करें,
ताकि आपका नाम आपके
कर्म से प्रसिध्द हो सकें. "
संतों के अनमोल सुविचार
04 :-
" सच्चा और ईमानदार संत आपके
जीवन को जीने के दौरान
मार्गदर्शन करता है,
लेकिन ढोंगी संत आपकी
धन पर नजर रखता है. "
05 :-
" संसार को देखने का नजरिया हर व्यक्ति का
अलग-अलग होता है.
आपकी नजरिया आपके माहौल,
शिक्षा और संस्कार के द्वारा उभरता है. "
06 :-
" आपकी अपनी बुरी आदतें
स्वयं बदलो,
नहीं तो समय ही आपको
बदलकर रख देगा. "
07 :-
" किसी को नीचा दिखाना यह
आपकी हरकत है,
लेकिन प्रकृति तो ऐसा
आपके साथ कभी नहीं करती है. "
संतों के अनमोल वचन
08 :-
" धन पर इतना भी अहंकार या
घमंड मत करो,
कि धन ही आपको कुछ समय
के बाद बर्बाद कर दे. "
09 :-
" अच्छी संस्कार को ग्रहण करके
अपने बच्चों को जरूर दो,
क्योंकि अच्छे आचरण करने के लिए
संस्कार ही सीखाता है. "
10 :-
" अपने मुँह से मधुर वाणी बोलने की
कोशिश करते रहिए,
क्योंकि कब आपकी कड़वाहट बोली
किसी व्यक्ति का दिल को कष्ट पहुँचा सकता है
और आपका वह दुश्मन भी बन सकता है. "
निष्कर्ष :-
हमें उम्मीद है कि संतों के अनमोल वचन और सुविचार - Saints Quotes In Hindi आपको पसंद आया होगा.
विडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें :-