प्रकृति से हमें क्या सीखना चाहिए - prakrti se hamen kya seekhana chaahie

 हमें प्रकृति कितना ध्यान रखती है? 

दोस्तों, हमारे लिए प्रकृति क्या नहीं करती है, शायद हम ध्यान लगाकर प्रकृति की बातों को नहीं सुन पाते हैं।

प्रकृति हमसे बार -बार बात करने की कोशिश करती रहती है,लेकिन हम इंसान ही प्रकृति की ध्वनि को नजरअंदाज करते रहते हैं।


प्रकृति से हमें क्या सीखना चाहिए 


प्रकृति दिनभर हमसे बात करने और निरंतर प्रगति करने की सीख देने का प्रयास करती है, लेकिन जिन्दगी में हम उन बातों पर ध्यान देने की कोशिश नहीं करते हैं।

जो व्यक्ति प्रकृति की बातों को समझकर जिन्दगी में आगे बढ़ता है,वही व्यक्ति एक दिन कामयाब बन पाता हैं।

क्योंकि प्रकृति हमेंशा प्रगति करने का संदेश देती है।


मान लिया जाए अगर प्रकृति में मौजुद सूरज ही सुबह सही समय पर नहीं उदय होगा,तो पृथ्वी पर मौजुद इंसान का जिन्दगी भी व्यवस्थित ढंग से नहीं चल सकता है।

शायद सप्ताह में एक दिन भी प्रकृति के  साथ समय बिताने की कोशिश करेंगें ,तो आपके दिमाग में नए-नए creative ideas आ सकते हैं। और उस creative ideas को अपने जिन्दगी में अप्लाई करके अनुभव कर सकते हो।

इससे आपका जिन्दगी पहले से बेहत्तर भी हो सकता है।

जो इंसान सबसे पहले खुद अपने आप  से प्यार और स्नेह करता है,वही इंसान अपने जिन्दगी में प्रगति के साथ-साथ परिवर्तन करने की काबिलियत रख सकता है।


वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें





प्रकृति से हमें क्या सीखना चाहिए - prakrti se hamen kya seekhana chaahie


दोस्तों, कुदरत से बात करने की कोशिश करो और अपना मंजिल ढूढ़ने का प्रयास करते रहना चाहिए।

धन्यवाद।